हमीरपुर ब्यूरो :–
बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र गजराज सिंह ने गांव के ही विकास उर्फ बंटा पुत्र नत्थू सविता के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है।पीड़ित ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे वह गांव की कोल्हू चक्की में तेल पिराने गया हुआ था ,जहां उसे आरोपी मिल गया जो पहले से ही नशे में धुत था।बताया कि
आरोपी उससे भी शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा ,लेकिन उसने इनकार कर दिया ,जिसपर आरोपी ने उसके सिर व शरीर पर कई डंडे मार दिए।पीड़ित के अनुसार उसके सिर ,आंख ,और हांथों पैरों में कई चोटें आईं हैं।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 115(2) ,352 ,311(3)का मुकदमा दर्ज किया गया है