नई दिल्ली: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर टकराव वाले बाकी के इलाकों से पीछे हटने के प्रस्तावों पर ‘खुले और रचनात्मक’ तरीके से चर्चा की और जल्द ही किसी तीरीख पर अगले दौर की सैन्य स्तर की बातचीत करने पर सहमति जताई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने बीजिंग में भारत-चीन सीमा मामलों पर विचार-विमर्श और समन्वय के कार्यकारी तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की आमने-सामने की बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की।
इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने किया। चीनी पक्ष का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय में सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक ने किया।