विकास खण्ड महुआ/नरैनी के ग्रामीण विद्यालयों में,छाया एकीकृत स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण दिवस का निरीक्षण
बांदा – आज दिनांक 22 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी ,बांदा जे0रीभा ने आज जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बन्धित सेवायें प्रदान करने हेतु विकास खण्ड महुआ के ग्राम पनगरा एवं नरैनी के ग्राम बरकेला में प्राथमिक विद्यालय में छाया एकीकृत स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों से बच्चों के टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच के कार्यों का निरीक्षण करते हुए एचआरपी रजिस्टर बनाये जाने एवं सभी जांचों को कराने के साथ विवरण तैयार करने निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को आयोजित वीएचएसएनडी/यूएचएसएनडी शत्र का फीडबैक प्राप्त करते हुए सम्बन्धित पोर्टल पर गूगल फार्म के माध्यम से आॅनलाइन रिपोर्ट फीड कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर टीकाकरण के कार्य में ग्राम प्रधान को सहयोग करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी सत्यप्रकाश एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





