सीतापुर में पत्रकार की हत्या नैमिषारण्य के बरगदिया घाट पर हुआ अंतिम संस्कार पिता ने दी मुखाग्नि
सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र में एक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। परिवार की मांग थी कि आरोपियों के पकड़े जाने के बिना वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगेपत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी का रविवार को नैमिषारण्य के बरगदिया घाट पुल पर अंतिम संस्कार हुआ। उनके पिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान एडीएम नीतीश सिंह, विधायक शशांक त्रिवेदी व अन्य मौजूद रहे। बता दें कि राघवेंद्र बाजपेयी की शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद एम्बुलेंस से राघवेंद्र बाजपेयी को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की तैयारी की। इन दौरान भारी पुलिस बल पहुंच गया। वहीं, विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से लिखित मांगपत्र लिया। इसके साथ राघवेंद्र की पत्नी ने पुलिस को एक तहरीर भी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यवाही व मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये माने। शव को नैमिषारण्य के बरगदिया घाट लाया गया।यहीं अंतिम संस्कार हुआ
पुलिस से भी हुई झड़प
राघवेंद्र के परिजनों की पुलिस से भी झड़प हुई। इस दौरान एक व्यक्ति का शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने गला पकड़ा तो वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उनका गिरेबान पकड़ लिया। हालाँकि बाद में परिजन शांत हुए
डिप्टी सीएम बोले- हर एक आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी




उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- पत्रकार की हत्या में शामिल हर एक आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। इस घटना को शासन ने संज्ञान में लिया है। हत्या के पीछे जो भी साजिशकर्ता होंगे, छोड़े नहीं जाएंगे।
पल्लवी पटेल बोलीं- यूपी में जंगलराज
अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने राघवेंद्र के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। दोषियों पर कार्यवाही हो। परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़क पर आंदोलन होगा
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने 50 लाख की मांग और अपराधियों को फांसी और उनकी पत्नी को नौकरी की मांग की है
दुर्गेश सिंह दीपू प्रदेश अध्यक्ष
श्री राजपूत करणी सेना ने यह मांग की है दोस्तों को एनकाउंटर हो तथा परिवार को 50 लाख आर्थिक मदद करें सरकार साथ ही में उनकी पत्नी को योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी दी जाए ऐसा नहीं हुआ तो करणी सेना न्याय दिलाना जानती है
CCTV में दिखे बदमाश
घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। 1 मिनट 33 सेकेंड के एक फुटेज में शनिवार दोपहर 2:52 बजे पत्रकार राघवेंद्र बाइक से जाते दिख रहे हैं। 20 सेकेंड के बाद दोपहर 2:53 बजे उनके पीछे एक बाइक पर दो युवक दिख रहे हैं।
इसमें बाइक चला रहा युवक मुंह पर रुमाल बांधे हुए है। इसके 5 सेकेंड बाद एक ब्लैक थार जाती हुई दिख रही है। ये फुटेज घटना से कुछ मिनट पहले का है। इसमें दिख रहे बाइक सवार दोनों युवकों ने राघवेंद्र पर फायरिंग की थी। ये बाइक और थार कार राघवेंद्र का पीछा कर रही थीं
सूत्रों माने तो 4 लेखपाल समेत 8 हिरासत में पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 लेखपाल समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनीश द्विवेदी, लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता और डीपी सिंह शामिल हैं। इसके अलावा राघवेंद्र के पड़ोसी रिटायर फौजी और 3 अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए थाने में बैठाया है।
बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले राघवेंद्र ने धान खरीद में अनियमितता को लेकर खबर चलाई थी। इसके बाद 4 लेखपालों को नोटिस जारी किया गया था।




