हाजीपुर। बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्कर एवं पीने वालों को लगातार पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम गिरफ्तार कर रही है।
वहीं, राघोपुर थाना की पुलिस के स्तर पर शराब के साथ गिरफ्तार युवक को छोड़ने की बात सामने आ रही है। राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा पंचायत से एक युवक को शराब के साथ पकड़कर दो दिन तक हाजत में बंद कर छोड़ने का मामला सामने आया है।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो राघोपुर थाना का बताया जा रहा है। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्रसारित वीडियो में राघोपुर थाना के एक चौकीदार एवं एक पुलिस कर्मी बात कर रहे हैं। जिसमें एक पुलिस कर्मी चौकीदार से हाजत में बंद युवक के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
पूछते दिख रहे हैं कि हाजत में युवक किस मामले में बंद है। चौकीदार बता रहा है कि दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ थानाध्यक्ष संजीत कुमार युवक को पकड़ कर लाए हैं। इसके बाद पुलिस कर्मी हाजत में बंद युवक से उसका नाम पता पूछते हैं। हाजत में बंद युवक अपना घर चांदपुरा बता रहा है।
चौकीदार और पुलिसकर्मी की बातचीत फोन में रिकॉर्ड
चौकीदार एवं पुलिस कर्मी की बातचीत का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब तेजी से इंटरनेट पर मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार बीते 14 नवंबर को चांदपुरा पंचायत से एक युवक को दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ कर थाने में लाकर हाजत में बंद कर देते हैं। युवक दो दिन तक हाजत में बंद रहता है। इसके बाद युवक को बीते 16 नवंबर को छोड़ दिया जाता है।
युवक को पकड़ कर थाने पर लाकर हाजत में दो दिन तक बंद करने एवं छोड़ने का सभी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई होगी। अगर थाने के सीसीटीवी कैमरे की जांच वरीय अधिकारी के अस्तर से की जाए तो मामले का खुलासा हो सकता है।
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ सदर हाजीपुर ओमप्रकाश ने कहा कि राघोपुर थाना से शराब के साथ पकड़े गए आरोपित को छोड़ने की बात प्रसारित वीडियो में सामने आई है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।