यूकेजी कक्षा की छात्रा मारिफ़ा हक़ ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर मां बाप का नाम किया रौशन
बचपन प्ले स्कूल कर्वी में आज स्कूल बच्चों का परीक्षा परिणाम आ गया है जिसमें बच्चों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों का रिपोर्ट कार्ड सौंपा गया और बच्चों को बधाई दी गई, जिस कड़ी में यूकेजी कक्षा की छात्रा मारिफ़ा हक़ ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रिंसिपल मिन्हाज खान ने कहा कि मारिफ़ा हक़ विद्यालय की एक होनहार छात्रा है जो हमेशा से स्कूल में बेहतर अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन करती चली आ रही है, मारिफ़ा विज्ञान प्रदर्शनी से लेकर स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित तमाम विद्यालय क्रियाकलापों में बढ़कर हिस्सा लेती है, मारिफ़ा हक़ ने आज 97 फीसदी अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।





