



कोटेदार की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.
अपनी मांग को लेकर पहुंचे तहसील दुद्धी मुख्यालय.
सोनभद्र. पिछले महीने फरवरी में राशन नही मिलने से कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम दुद्धी सोनभद्र निखिल यादव को ज्ञापन देकर उचित न्याय की मांग किया। तहसील क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में कोटेदार की मनमानी रैवया से सैकड़ों ग्रामीणों में भारी नाराजगी बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बीते माह फरवरी का अभी तक राशन नही मिला है। जबकि कोटेदार ने ग्रामीणों से अंगूठा पहले ही लगवा चुका है। राशन लेने गए ग्रामीणों से अन्य काम करवाकर ठेंगा दिखाते हुए वापस भेज देता है। कुछ लोगो ने आपत्ति जताया तो उन्हें गालियां देते हुए धमकी भी दिया जाता है। इन सभी समस्याओं से जूझते ग्रामीण सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुँच कर एसडीएम दुद्धी को ज्ञापन देकर उचित न्याय की मांग करते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र पाल, विक्रम, रामप्रसाद, दिलीप, राजबली, हरिकिशुन, रामसूरत, कश्मीरा, रामप्यारे, बिगन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

