छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई विकास यात्रा में आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर नानो कावरे शामिल हुए। विकास यात्रा छिंदवाड़ा नगरीय क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों से होती हुई पंचशील नगर पहुँची। विकास यात्रा के समापन समारोह को आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने संबोधित किया।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से समाज के अतिंम छोर के व्यक्तियों तक पहुँचने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जन-कल्याणकारी योजना का लाभ जरूरतमंद तक समय पर पहुँचे। विकास यात्रा के दौरान 203 हितग्राही को लाभान्वित किया गया। 20 हितग्राही को गृह प्रवेश कराया गया। 128 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
बालाघाट जिले में 103 ग्राम का भ्रमण कर चुकी है विकास यात्रा
बालाघाट जिले में 5 फरवरी संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा जिले के 103 ग्राम का भ्रमण कर चुकी है। विकास यात्रा के दौरान 21 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया है। विकास यात्रा में अब तक 2816 आवेदन प्राप्त किये गये। उनमें से 2578 आवेदन का निराकरण किया जा चुका है।
जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाड़ली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति-पत्र, संबल कार्ड, ई-श्रमिक कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, आयुष्मान कार्ड, भू-अधिकार पट्टा और ऋण-पुस्तिका का वितरण किया गया है।