मडियाहू (जौनपुर)
एनसीसी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह में मडियाहू पीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट रुचि गुप्ता को सत्र 2024-25 के लिये एनसीसी गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्यासेन गुप्ता के हाथों पुरस्कार पाकर रुचि गुप्ता खुशी से फूली न समायी। तहसील क्षेत्र के रामपुर बाजार निवासी रुचि गुप्ता को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर 98 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल निकित सिंह नेगी व लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक ने बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में जिले में इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली रुचि पहली कैडेट है। पीजी कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी, प्राचार्य प्रो. एसके पाठक एवं कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों ने कैडेट की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कैडेट रुचि गुप्ता को कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया।




