गणेश अग्रहरि संवाद सूत्र मंडल संवाददाता प्रयागराज
फतेहपुर। जब जिस किसी व्यक्ति को कुछ भी लेना देना नहीं होता है वह व्यक्ति मुफ्त में झगड़ा ले ले ऐसा मूर्ख संसार में शायद बिरला ही मिले जैसा कि किसी कवि ने कहा है कि मूर्ख तो कई प्रकार के होते हैं जिनमें तीन प्रकार के मुख्य मूर्ख माने जाते हैं पहला है अपने पिता की संपत्ति को बेच लेना, दूसरा है किसी की बात को न मानना और तीसरा है मोल की लड़ाई ले लेना यह कहावत आज सिद्ध हो रही है ताजा मामला है फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कलाना गांव निवासी फूल सिंह ने अपनी बेटी दीप लक्ष्मी का विवाह 4 दिसंबर 2023 को हिंदू रीति रिवाज के साथ विकास पुत्र विद्यासागर निवासी गांव डांडा अमोली थाना जाफरगंज फतेहपुर के साथ किया था ।शादी के समय पीड़ित ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में ₹200000 और चैन अंगूठी अन्य घरेलू सामान दिया था ।शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता का पति विकास व सास ,ससुर और विवाहिता के पति के मामा वीरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत निवासी गांव नारायण पुर थाना जश जनपद बांदा ने आपस में एक राय होकर अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे, जब विवाहिता ने कहा कि मेरे पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दे दिया है तो अब अतिरिक्त दहेज देने में सामर्थ्य नहीं है विवाहित अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ जताई तो 15 अप्रैल 2024 को ससुर विद्यासागर पुत्र बाबू सिंह व सास उषा देवी पत्नी विद्यासागर और पति विकास कुमार और पति का मामा वीरेंद्र कुमार एक राय होकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे और कहा कि जब तक मोटरसाइकिल लेकर नहीं आओगी तब तक तुम्हें घर में अब घुसने नहीं देंगे इतना ही नहीं दहेज के लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया विवाहित किसी तरह से अपने मायके पहुंची और आप बीती अपने परिजनों से बताई। विवाहिता का पिता ने चार-पांच महीने तक इंतजार करता रहा और सगे संबंधियों के बीच सुलह समझौता करने का प्रयास करता रहा लेकिन दहेज के लोभियों ने किसी की बात नहीं मानी और विवाहिता को घर ले जाने से इनकार कर दिया विवाहिता का पिता ने दहेज के लोभियों के विरुद्ध जहानाबाद थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।