माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) का एक और पेपर मंगलवार को लीक हुआ। इस बार बारी 12वीं गणित के पेपर की थी। सरकार के सिपहसालारों ने फिर आनन-फानन में बयान जारी किया कि पेपर लीक तो सुबह 8:47 बजे हुआ। दैनिक भास्कर ने जब एक्सपर्ट के जरिए इसकी जांच करवाई तो पता चला कि 8:47 बजे तक तो सिर्फ एक टेलीग्राम चैनल के जरिए ही ये पेपर 64 हजार लोगों तक पहुंच चुका था।
इसके अलावा 10-10 हजार से अधिक मेंबर्स के कई ग्रुप और चैनल में भी पेपर डाला जा चुका था। बाद में अफसरों ने बताया कि मंगलवार को लीक हुआ 12वीं का पर्चा उमरिया जिले के कोइलारी स्थित सेंट जेवियर स्कूल का होना पाया गया।
कलेक्टर केडी त्रिपाठी सेंटर पर पहुंचे, जहां केन्द्र अध्यक्ष के मोबाइल से सुबह 8:47 बजे पेपर का फोटो क्लिक करके वायरल किया जाना पाया गया। केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्रअध्यक्ष सहित 5 को हिरासत में लिया गया।
अब तक 15 दिन हुई परीक्षाओं में कुल 12 पेपर लीक हो चुकी है। इस पूरे मामले में कुल 35 शिक्षक-स्टाफ सहित पेपर बेचने के आरोप में 3 अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, प्रतापगढ़ केंद्र से गिरफ्तार केंद्राध्यक्ष रमाशंकर अहिरवार, सहायक केंद्राध्यक्ष निर्भय सिंह भवेदी और भृत्य केशव सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बड़ा सवाल : केंद्र अध्यक्ष के क्लिक से पहले उसी केंद्र के पेपर भी टेलीग्राम पर कैसे?
अफसरों के दावों की हकीकत
अगर पेपर सुबह 8:47 बजे केन्द्राध्यक्ष के मोबाइल से क्लिक किया गया था तो उसी सेंटर का पेपर भी टेलीग्राम चैनल पर सुबह 8:41 बजे से कैसे मौजूद था? इधर बोर्ड के अफसर अब कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सेंटर्स से जब केन्द्र अध्यक्ष टेलीग्राम पर पर्चा डाल ही नहीं रहे हैं तो यह सोशल मीडिया पर कैसे आ रहा है?
चैनल पर पेपर आते ही कुछ देर में डिलीट भी कर देते हैं
लीक हो रहे बोर्ड परीक्षा के पेपर की बिक्री अब सट्टा खिलाने वाले टेलीग्राम ग्रुप पर शुरू हो गई है। मंगलवार को हुआ 12वीं गणित का पेपर सोमवार रात से ही सेशन किंग सहित सट्टा खिलाने वाले कई अन्य चैनल पर बुक होने लगा था। जहां 200 रु. में पेपर देने का दावा किया गया।
सुबह इन्हीं चैनल पर पेपर आते ही कुछ ही मिनट में पेपर डिलीट भी कर दिया गया। जो कि अन्य ग्रुप पर तेजी से वायरल हुआ। पेपर लीक से पहले चैनल का नाम बदलकर MP Board 10th or 12th Paper किया गया था, जिसके बाद नाम दोबारा सेशन किंग कर दिया।
एमपी बोर्ड : तीन विषय के पेपर की तारीख बदली
मप्र बोर्ड ने 24 मार्च को होने वाले 12वीं के तीन विषयों के पेपर की तारीख बदली है। ड्राइंग और डिजाइनिंग का पेपर 25 मार्च को होगा। समाजशास्त्र का 3 अप्रैल और मनोविज्ञान का 5 अप्रैल को होगा। लगातार हो रहे पेपर लीक को देखते हुए राज्य भर में केंद्र अध्यक्षों को हिदायत दी गई है कि परीक्षा केंद्रों पर इन विषयों के पेपर के पैकेट 24 मार्च को नहीं खोले जाएं।
ऐसे तो आगे भी लीक होते रहेंगे
लीक पेपर की बात न बोर्ड के अफसर मान रहे और न मंत्री। इसीलिए पेपर माफिया पर कोई कार्रवाई भी सरकार नहीं कर पा रही है। ऑनलाइन में 50 से 500 रुपए के बिकने वाले ये पेपर खरीदने वालों की संख्या इतनी है कि एक-एक पेपर से माफिया करोड़ों की कमाई कर रहा है।