सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर आक्रोश
ब्राह्मण समाज व प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने दिया ज्ञापन
ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम बरौदाडांग में रहने वाले चन्द्रपाल अहिरवार पुत्र बल्ची उर्फ रामकिशोर अहिरवार द्वारा विगत कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक उन्माद फैलाने की नीयत से आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने गांव के रामरूद्र शाण्डिल्य की तहरीर पर चन्द्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। अब उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग को उठाते हुये ब्राह्मण समाज एवं प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद के महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शक्ति पाठक ने बताया कि बरौदाडांग निवासी चन्द्रपाल अहिरवार द्वारा अपनी फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की गयी, जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज व बुद्धिजीवी वर्ग में काफी आक्रोश बना हुआ है। बताया कि आपसी वैमन्स्यता फैलाने के उद्देश्य से की गयी इस पोस्ट के जरिए लोगों में धार्मिक उन्माद फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया, जो कि दूषित मानसिकता को दर्शाता है। संगठन की महिलाओं ने सदस्य से मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय विश्व हिन्दू परिषद के महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शक्ति पाठक के अलावा बजरंग सेना से कविता पस्तोर, अंजना दुबे, अंकिता, उमा, रितु समाधिया, सोनम दुबे, नेहा आदि मौजूद रहीं।





