हनुमान जयंती के दिन जनपद के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ी। वहीं गंगा किनारे घाटों पर स्नानार्थियों ने भी इस पावन अवसर पर गंगा स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त किया
जिला रिपोर्टर
रायबरेली। चैत्र पूर्णिमा पर आज हनुमान जयंती के दिन जनपद के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ी। वहीं गंगा किनारे घाटों पर स्नानार्थियों ने भी इस पावन अवसर पर गंगा स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त किया।रायबरेली के आईटीआई कॉलोनी के पास भवानी पेपर मिल में मौजूद श्री अभय दाता महाराज मंदिर में काले हनुमान जी का अभिषेक किया गया। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ यहां पर दर्शन के लिए उमड़ी थी। मंदिर के पुजारियों ने पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा अर्चना व आरती की।वही डलमऊ क्षेत्र में हजारों लोग घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। जिसके कारण मुराई बाग चौराहे पर भीषण जाम लग गया। इस जाम में हजारों लोग फंस गए। तेज धूप में लोगों को घण्टों इंतजार करना पड़ा। यहां तक की स्कूली बच्चे भी जाम में फंसकर परेशान हुए। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। स्थिति की गंभीरता के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था। प्रशासन की लापरवाही से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हुआ साथ ही स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि जब पुलिस को यह मालूम था कि आज के दिन इतनी भारी भीड़ उमड़ेगी तो क्यों यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यापक इंतजाम नही किए गए। इससे लोगों को आज भारी परेशानी झेलनी पड़ी।





