प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्स्व का आयोजन
हरदोई जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलामऊ विकासखंड बावन
में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्स्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बावन आर के द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता आनंद द्विवेदी, एस आर जी आशीष मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत विद्या के मंदिर मे विद्या की देवी मां शारदा के पूजन के साथ किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं जिला नोडल (मिशन शक्ति) अभिषेक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत,स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। प्रधानाध्यापक हरिहर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
वार्षिकोत्स्व मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति पर छात्र -छात्राओं की बहुत ही तारीफ की और विद्यालय के शिक्षकों के कार्यों की सराहना की। इसी कार्यक्रम में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र- छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाली कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 8 के छात्र आदर्श दीक्षित और शिवम् कुशवाहा ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर उन दोनों बच्चो को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी आर के द्विवेदी ने कहा कि सामान्य रूप से विद्यालय में अनेक उत्सव होते हैं, किंतु वर्ष में एक बार एक विशेष उत्सव होता है। जिसे वार्षिक उत्सव कहते है। विद्यालय की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा की विद्यालय की व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी है।इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं।विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता आनंद द्विवेदी ने कहा की विद्यालय का वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है।जिसमें विद्यालय की साल भर की गतिविधियां परिलक्षित होती है।
एस आर जी आशीष मिश्रा ने कहा विद्यालय का वार्षिक उत्सव हर साल आयोजित होने वाला एक समारोह होता है यह समारोह छात्रों और शिक्षकों के लिए बहुत खास होता है,इस दिन छात्र अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और विद्यालय की उपलब्धियों का जश्न मानते है।इस समारोह में छात्रों के गायन,नृत्य,खेल आदि की प्रस्तुतियां देकर विद्यालय के छात्र -छात्राओं प्रशांत, नागेश, कामिनी, आकांक्षा, रामा, ज्योति, वर्षा, कृतिका, शिल्पी, सीमा, सुहानी, वर्षा, दामिनी, रोली, नितनेश, गगन आदि ने अपनी प्रतिभा का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह के अवसर पर अभिषेक गुप्ता ने कहा की विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा की धारा से अनवरत जुड़े रहना चाहिए और आगे चलकर अच्छी शिक्षा शिक्षा प्राप्त कर समाज में अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। सभी बेटियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कक्षा 8 के बाद सभी बेटियां अपने पास के किसी भी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा को ग्रहण करती रहेगी।
आए हुए सभी अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापिकाओ में सेवानिवृत्ति शिक्षिका कमलेश्वरी सिंह, महेश्वरी देवी और मायादेवी अवस्थी का मार्गदर्शन मिला। प्रधानाध्यापक हरिहर सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान विकासखंड के ए आर पी निरुपमा सिंह,अभिषेक तिवारी, दीप्ति त्रिवेदी,विद्यालय के शिक्षकों मे शशि देवी, संध्या सिंह,शाहीन बेगम,इंदु गौतम, कुसुम लता,अनुराधा देवी,रागिनी देवी और प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा और सभी सदस्य उपस्थित रहे।





