पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान पर तीन रन की जीत से अपनी सेमीफाइनल की धुंधली उम्मीद बनाये रखी।वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 116 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रशादा विलियम्स ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। निदा डार ने पाकिस्तान के लिए दो विकेट लिये। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिये।
पाकिस्तान और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अभी तक 14 मुकाबले हुए हैं। इसमें इंग्लैंड की 13 में जीत मिली है। पाकिस्तान को एकमात्र जीत 2013 में मिली थी, वो भी सिर्फ एक रन से। भारतीय महिला और आयरलैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टी20 2018 में खेला गया था। भारत ने उसे 52 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। वहीं इंग्लैंड की जगह भी सेमीफाइनल में लगभग पक्की है। हालांकि भारत ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहता है तो सेमीफाइनल में उसे डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़ सकता है।