बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ का नशा थमने का नाम नहीं ले रहा। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फिल्म का मैजिक वर्किंग डेज़ में भी कम नहीं हो रहा। इस फिल्म ने बुधवार को यानी रिलीज होने के आठवें दिन इतनी कमाई कर ली है जितनी अच्छी-अच्छी फिल्में पिछले कई महीनों में पहले दिन भी नहीं कमा पाई। फिल्म ‘पठान’ ने 8वें दिन भी धुनकर कमाई की है।
शाहरुख की ‘पठान’ का रंग बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी फीका नहीं पड़ा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती अनुमान वाले जो आंकड़े सामने आए हैं उसमें बताया गया है कि फिल्म ने पहले बुधवार को करीब 17 से लेकर 17.50 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली है। हालांकि, यह आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 20% जरूर कम रहा है, लेकिन अगर लंबे समय यानी पेंडेमिक के बाद से रिलीज हुई बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों की लिस्ट निकालें तो यह शानदार और जबरदस्त है। इस तरह फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो हिन्दी में ‘पठान’ ने देशभर में 333.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
दिन | तारीख | हिंदी में कमाई |
बुधवार, पहला दिन | 25 जनवरी 2023 | 55 करोड़ रुपये |
गुरुवार, दूसरा दिन | 26 जनवरी 2023 | 68 करोड़ रुपये |
शुक्रवार, तीसरा दिन | 27 जनवरी 2023 | 37.50 करोड़ रुपये |
शनिवार, चौथा दिन | 28 जनवरी 2023 | 51 करोड़ रुपये |
रविवार, पांचवां दिन | 29 जनवरी 2023 | 58 करोड़ रुपये |
सोमवार, छठा दिन | 30 जनवरी 2023 | 25 करोड़ रुपये |
मंगलवार, सातवां दिन | 31 जनवरी 2023 | 21 करोड़ रुपये |
बुधवार, आठवां दिन | 1 फरवरी 2023 | 17.50 करोड़ रुपये |
सोर्स : Box Office India | कुल कमाई- 333.55 करोड़ रुपये |
634 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई
इस आंकड़े के साथ अब अगर पहले वीक तक हुई फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो यह तकरीबन 347 करोड़ के आसपास रह सकती है जो बेहतरीन है। उम्मीद है कि ओपनिंग पर ही एक्सटेंडेड वीकेंड की फायदा कमा चुकी फिल्म ‘पठान’ को अपने दूसरे वीकेंड यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार का फायदा भी खूब जबरदस्त मिलने वाला है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 7वें दिन तक 634 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है।
‘दंगल’ से फिर भी पीछे
हालांकि सिंगल ऑरिजनल फिल्मों की बात करें तो फिल्म पठान एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक की कमाई के मामले में रेकॉर्ड बना चुकी है लेकिन यहां ये ‘दंगल’ से पीछे है। फिल्म दंगल ने 374 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ऐसा लग रहा है कि इस पोजिशन पर ‘पठान’ को पहुंचने में अभी शनिवार या रविवार तक का समय लग सकता है।