मुंबई: पीयूष चावला (Piyush Chawla) आईपीएल के पिछले सीजन में अनसोल्ड थे। इसके बाद वह लीग में क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर के रूप में नजर आए। आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 34 साल के पीयूष चावला को बेस प्राइस 50 लाख में खरीदा। अभी वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में तीसरे नंबर पर हैं। 12 मैच में 19 बल्लेबाज उनका शिकार हो चुके हैं। चावला का किसी भी आईपीएल सीजन में यह बेस्ट प्रदर्शन भी है।
बेटे के लिए खेल रहे पीयूष चावला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए खेल रहे हैं। मैच के बाद जियो सिनेमा पर बात करते हुए चावला ने कहा, ‘यह सीरीज बहुत मायने रखता है क्योंकि यह केवल वापसी नहीं है। मैं अपने बेटे के लिए भी खेलना चाहता था क्योंकि उसने मुझे खेलते हुए नहीं देखा था। जब उसने मुझे देखा तो वह बहुत छोटा था। अब वह इसे बेहतर ढंग से समझने लगा है।’
मुंबई की गेंदबाजी की जान
पीयूष चावला इस सीजन मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जान हैं। टीम के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे हैं। टॉप-15 में उनके अलावा टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं है। चावला ने 12 मैचों में 7.59 की इकोनॉमी से रन दिये हैं। वहीं अन्य गेंदबाज खूब महंगे रहे हैं। रोहित को जब भी विकेट लेना या रन रोकना होता है तो चावला की तरफ ही देखते हैं।