हमीरपुर ब्यूरो :–
मौदहा कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आधा दर्जन जुआरियों को दबोच कर इनके पास से पचपन हजार तीन सौ रुपए बरामद किए हैं।
बताते चलें कि लगभग एक महीने में कोतवाली पुलिस ने कस्बा सहित क्षेत्र के जुआरियों पर नकेल कसने का अभियान चलाया है जिसमें आये दिन छापेमारी कर जुआरियों की धरपकड़ हो रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कस्बा के मोहल्ला हुसैनगंज में छापेमारी कर रहमानिया मोहल्ला निवासी जमशेद अहमद पुत्र बली मुहम्मद, फत्तेपुर निवासी मारुफ खां पुत्र महबूब खां, हैदरगंज निवासी
मोहम्मद नदीम उर्फ पटेल पुत्र स्व० मोहम्मद रसीद, हुसैनिया क्योंटरा निवासी जमीरउद्दीन उर्फ बबलू पुत्र जहीरुद्दीन, मोहल्ला उपरौस निवासी अनीस पुत्र अतीक एवं मोहल्ला हुसैनिया निवासी जमील को पकड़ कर इनके पास से पचपन हजार रुपए से अधिक बरामद किए हैं।