लाखो की लागत से बन रहे लैब निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप
हमीरपुर ब्यूरो :– सरीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में लैब का निर्माण हो रहा है। जहां नगरवासियों ने निर्माण में भारी धांधली का आरोप लगाया है। पूरे भवन के निर्माण में एक भी कालम नहीं बनाया गया है। किनारो पर चुनाई में एक सरिया खड़ा करके लीपापोती की जा रही है। मजे की बात तो यह है कि विभागीय अफसर भी कुछ बताने से कतरा रहे हैं। मिट्टी भराई का काम भी अवैध खनन करके किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में एक लैब के भवन निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण में भारी धांधली की जा रही है। पूरे भवन के निर्माण में पिलर तो बनाए गए हैं। लेकिन कालम नहीं बनाये जा रहे हैं। किनारो पर चिनाई में एक सरिया लगाकर लीपापोती की जा रही है। निर्माण में लगे कार्यदायी संस्था के कारीगर व मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जैसा कहा जा रहा है। वैसा काम हो रहा है। जल भराव वाली जगह पर इतनी बड़ी लापरवाही से बनाया जा रहा लैब का भवन कितना मजबूत होगा इसका जवाब कोई देने वाला नहीं है। खनन माफिया और ठेकेदार लैब निर्माण में मिट्टी भराई का काम भी अवैध खनन करके कर रहे है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। जिससे शासन के राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है। इतनी बड़ी धांधली के बाद भी अफ़सर मौनधारण किए हैं। जब इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल सचान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गीतम सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया। मामले में उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता से इस सम्बंध में बात की गई उनका कहना था कि इसके निर्माण के बारे में ठेकेदारों से जानकारी करें। वही बता पायेंगे। निश्चित रूप से यदि जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी कार्यशैली देखकर यदि उदासीन कहा जाए तो भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि अधिकांश मामलों में कार्यवाही नहीं की जाती लेकिन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति जरूर की जाती हैं।