रायबरेली: प्रतापगढ़ में टॉप 10 अपराधी व माफिया अनूप सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क हुई है. पुलिस के साथ प्रशासन द्वारा 1 करोड़ 12 लाख का मकान और जमीन पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जमीन पर बोर्ड व घर पर नोटिस चस्पा किया है. अपराधी अनूप सिंह पर डकैती, हत्या, शराब तस्करी के 33 मुकदमे दर्ज हैं. वह प्रदेश स्तर का चिन्हित बदमाश है.




अनूप सिंह थाना संग्रामगढ़ के सराय नैन कुंवर गांव का रहने वाला है. माफिया अनूप पर प्रतापगढ़ और रायबरेली में अनेक मुकदमें दर्ज है. वह प्रतापगढ़ के टॉप टेन अपराधियों में शुमार है. जानकारी बताई गई है कि कुर्क की गई संपत्ति को उसने अपराध करके अर्जित किया है. जिसे अब पुलिस ने जब्त कर लिया है. वही पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि अन्य अपराधियों पर एक्शन की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है.
डॉ. अनिल कुमार एसपी प्रतापगढ़ ने बताया कि जो भी अपराधी व माफिया हैं, उनपर कारवाई करने के लिए प्रदेश स्तर पर कुछ संगठित माफियाओ को चिन्हित किया गया है. इसी तरह से प्रतापगढ़ से कुछ प्रदेश स्तर माफियाओं का चिन्हीकरण किया गया है. इस सूची के जो अपराधी हैं उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने अपराध से जो संपत्ति अवैध रूप से बनाई है. उसकी भी जानकारी निकाली जा रही है.
इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा अनूप सिंह की 1 करोड़ 12 लाख कीमत के मकान, जमीन व वाहन को चिन्हित कर इन पर कुर्की की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. इसके अलावा जो भी अपराधी है, उन पर गहन निगरानी की जा रही है. जिन अपराधियों की सक्रियता का संकेत मिलेगा उनके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
