*राजापुर । चित्रकूट* – पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर स्कूल कालेजों तथा कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र में बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू की जयंती मनाई गई तथा उत्कृष्ठ कार्यों के लिए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
कस्बे में संचालित बाला जी कंप्यूटर क्लासेस में तुलसी इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक धीरेंद्र मिश्रा वा गोस्वामी इंटर कॉलेज छिबों के पूर्व शिक्षक इंद्रभान पाण्डेय वा कंपोजिट विद्यालय राजापुर के प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला, हिमांशु द्विवेदी तथा संस्था के प्रबंधक अमित कुमार मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बाल दिवस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया ।
संस्था के प्रबंधक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कई वर्षो से नगर तथा क्षेत्र के छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जोर दिया जा रहा हैं तथा CCC,DCA आदि कम्प्यूटर कोर्स के माध्यम से छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज के वैश्विक युग में कम्प्यूटर का बहुत बड़ा महत्व हैं इसी कम्प्यूटर के माध्यम से 2014 से डिजिटल इंडिया बनाने का जो प्रयास चल रहा हैं उससे आज के नव युवकों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक हैं कम्प्यूटर के माध्यम से आज का नवयुवक अपने जीवकोपार्जन के लिए पलायन की आवश्यकता नहीं हैं तथा कम्प्यूटर के माध्यम से अपने घरों में बैठ कर उद्योग लगाए जा सकते हैं और विश्व के संपूर्ण इतिहास वा राजनैतिक स्थितियों की जानकारी लेते हुए छात्र छात्राये अपना भविष्य संवार सकती हैं प्रयास ही सफलता की कुंजी हैं तथा बाल दिवस के मौके पर ए ग्रुप से लेकर ई ग्रुप के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की अपनी अपनी कलाओं को प्रदर्शित करते हुए साथ ही आकर्षक ज्ञानप्रद रंगोली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के द्वारा दिशा गर्ग, दिलीप तिवारी, भूपेंद्र तिवारी, अंजली शुक्ला, राशि, सूरज, रिचा,नीरज,राहुल आदि को पुरुस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर लैब असिस्टेंट रामप्रकाश शर्मा,अंकित कुमार,अन्नू देवी, आरुषि, जागृती आदि छात्र छात्राये मौजूद रहे ।