अल्लाह के करीब जाने का पाक माह है रमजान : जगत जायसवाल
ब्यूरो टीम
संत कबीर नगर 27 मार्च। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में नगर पालिका खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल ने रमजान के पाक महीने में रोज़ा इफ़्तार के समय रोजेदारों के बीच सम्मिलित होकर,गंगा जमुनी तहजीब पेश की ।
श्री जायसवाल स्थानीय गौसिया मस्जिद में रोजा इफ़्तार में शरिक हो कर हिन्दू मुस्लिम एक हैं इस कहावत को चरितार्थ किया। एकता का मिशाल कायम करते हुए श्री जायसवाल ने रोजगारों को माहे रमजान की बधाई दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि रमज़ान मुबारक बरकतों, रहमतों और माफी का महीना है ।
यह सब्र,परहेज़गारी, इबादत और अल्लाह के करीब जाने का बेहतरीन मौका है। आइए! इस पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा इबादत करें,दुआ माँगें और अच्छे काम करें। अल्लाह ताला आप सबके रोज़े, इबादत और दुआएं क़ुबूल फरमाए।
इस अवसर पर गुज्जुब अली, इनायतुल्लाह, हफीजुल्लाह, जमालुद्दीन,मोहम्मद इदरीश, निसार,अलाउद्दीन,अब्दुल्ला खान,अंकुर पांडे,विष्णु गुप्ता, सहित सैकड़ो रोजगार भाई मौजूद रहे।





