‘मस्त मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर हुईं रवीना टंडन 90 के दशक में फिल्मी पर्दे पर छाई हुई थीं और आज भी उनके जलवे में हैं। रवीना टंडन के पिता रवि टंडन अपने समय के बड़े डायरेक्टर थे। इस नाते रवीना को शायद फिल्में पाने में स्ट्रगल न करना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने खूब बॉडी शेमिंग झेली। फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के ताने सुने। Raveena Tandon ने हाल ही एएनआई को दिए इंटरव्यू में नब्बे के दशक के उन दिनों के बारे में बताया, जब उनके बॉडी पार्ट्स पर ताने कसे गए।
‘उन्होंने औरतों को शर्मिंदा कराने में कसर नहीं छोड़ी’
रवीना टंडन ने कहा, ’90s की मैगजीन बहुत ही घटिया थीं। और उनमें से कुछ औरतों को मैं आज देखती हूं कि वो महिलाओं की आजादी का बिल्ला अपने दिल और दिमाग पर लगाए घूमती हैं। जो उस समय औरतों की सबसे बड़ी दुश्मन थीं। जो औरतों को बॉडी शेम करची थीं। औरतों को स्लटशेम और शर्मिंदा महसूस कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ती थीं। वही औरतें आज सबसे बड़ी फेमिनिस्ट बनकर घूमती हैं। मैं सोचती हूं कि ऐसा कब हुआ? अगर मैं उनके बारे में कहानियां बताना शुरू कर दूं…।’
‘हीरो के कहने पर लिख दी जाती थीं अनाप-शनाप बातें’
रवीना टंडन ने बचाया कि उन्हें उन मैगजीन में छपी स्टोरी के कुछ टाइटल तो याद हैं। सिर्फ उनके बारे में ही नहीं बल्कि अन्य हीरोइनों के बारे में भी अनाप-शनाप लिखा जाता था। रवीना ने आगे कहा, ‘औरतों को सपोर्ट करने के बजाय ये क्या करती थीं। ये महिला एडिटर पहले तो हीरो से प्यार करने लग जाती थीं और फिर जो हीरो कह दे वही इनके लिए आखिरी बात बन जाती थी। अगर हीरो किसी औरत को बुरा दिखाना चाहता तो उस औरत को शेम किया जाता। मैगजीन में तो उस औरत की धज्जियां उड़ा दी जातीं। ऐसी बातें लिख दी जातीं, जिनसे करियर बर्बाद हो जाए। ऐसी कई मनगढ़ंत चीजें उस समय की मैगजीन में लिखी गईं क्योंकि बस हीरो चाहता था। हीरो कहता कि अच्छा, उसके बारे में अब ऐसा लिख दो..और उसकी कही बात मान ली जाती।’ हालांकि रवीना टंडन ने इस दौरान किसी एक्टर या एक्ट्रेस या फिर फिल्म एडिटर का नाम नहीं लिया। लेकिन चौंकाने वाले खुलासे जरूर किए।
‘मेरी जांघों का उड़ाया गया मजाक’
रवीना टंडन ने आगे बताया कि उन्हें लोगों ने बॉडी शेम करते हुए क्या-क्या अनाप-शनाप बोला। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत सारी बातें बोली गईं। कभी ‘थंडर थाइज’ कहा गया तो कभी मिस ये तो कभी मिस वो और 90 किलो की। दरअसल मैं उस वक्त मोटी थी। मैंने 16 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था। मैं एकदम मोटी थी। हालांकि मुझे अब फर्क नहीं पड़ता। मुझे ऐसे रहना पसंद है और ऐसे ही अच्छा लगता है।’
‘केजीएफ 3’ और ‘घुड़चढ़ी’ में आएंगी नजर
रवीना टंडन के मुताबिक, इन्हीं चीजों से तंग आकर उन्होंने 90 के दशक में फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर अनिल थडानी से शादी कर ली थी। लेकिन रवीना टंडन ने बाद में फिल्मों में धमाकेदार वापस की। इस समय वह ओटीटी की दुनिया में भी छाई हुई हैं। रवीना टंडन 2022 में फिल्म ‘केजीएफ 2’ में नजर आई थीं और अब ‘केजीएफ 3’ के अलावा ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी