जम्मू। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने राहुल सहाय व विक्की शाॅ को एक बार फिर चेयरमैन नियुक्त किया है। राहुल सहाय को पीएचडी चैंबर की जम्मू इकाई व विक्की शॉ को कश्मीर इकाई का चेयरमैन बनाया गया है।
पीएचडी चैंबर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके काम की सरहाना की
दोनों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएचडी चैंबर की नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुई 118वीं वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
पीएचडी चैंबर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने राहुल सहाय व विक्की शॉ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनमें विश्वास व्यक्त किया और उन्हें अगले वित्तीय वर्ष के लिए भी यह जिम्मेदारी सौंपी।
राहुल सहाय निभाते हैं यह जिम्मेदारियां
राहुल सहाय जम्मू के प्रमुख व्यापारी नेता दिवगंत राम सहाय के बेटे है जिन्हें इस क्षेत्र में 25 साल का अनुभव है। राहुल सहाय जम्मू की ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है और पिछले तीस सालों से पीएचडी चैंबर से जुड़े हुए है। वह कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज की जम्मू-कश्मीर समिति के चेयरमैन रहने के अलावा कई अन्य संगठनों का भी नेतृत्व कर चुके है।
कौन हैं विक्की शॉ?
विक्की शॉ एक प्राेफेशनल गोल्फर है और प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके है। शॉ हैंडीक्राफ्ट सेक्टर से जुड़े है और जम्मू-कश्मीर के व्यापार व उद्योग जगत की जरूरतों व चुनौतियों की अच्छी जानकारी रखते हैं।
राहुल सहाय व विक्की शाॅ ने दोबारा से जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पीएचडी चैंबर का आभार जताया और जम्मू-कश्मीर के उद्योग व व्यापार क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।