बीएमओ निशांत सिंह परिहार को तत्काल हटाए जाने धरने पर बैठे मृतक हेमा पटेल के परिजनदीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया=मामला सीएचसी मानपुर में इलाज न मिलने की वजह से ग्राम कछौहा निवासी मृतक हेमा पटेल की मौत से जुड़ा हुआ है जिसे कल दोपहर घर में बुखार आ जाने से सीएचसी मानपुर में भर्ती किया गया था अपने लचर प्रबंधन के लिए मशहूर सीएच सी मानपुर के जिम्मेदारों के द्वारा इलाज के लिए आई महिला हेमा पटेल को डॉक्टरों द्वारा सीरियस न लेते हुए सिर्फ कुछ दवाई लिखकर भर्ती रहने को कह दिया साथ में आए परिजनों ने बताया की पूरी रात बीमार हेमा पटेल की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और रात में कोई डॉक्टर न मरीज को देखने आए और न ही सुबह कोई डॉक्टर देखने आए आज दोपहर 2 बजे हेमा पटेल की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ने के बाद साथ में आए परिजनों द्वारा जब डॉक्टर को बताया गया तो आनन फानन में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा मरीज हेमा पटेल को मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया लेकिन लचर और प्रबंधन की लापरवाही की वजह से 2 घंटो तक कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण इलाज के लिए आई हेमा पटेल ने समय से इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक हेमा पटेल की मौत के जिम्मेदार बीएमओ निशांत सिंह परिहार के ऊपर कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करते हुए मानपुर से हटाए जाने को लेकर धरने पर अभी भी बैठ हुए है मौके पर अनुविभागीय अधिकारी मानपुर कमलेश राम नीरज थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्शकोले सहित ज्ञान प्रकाश पटेल,रोशनी सिंह राहुल द्विवेदी उपस्थित है