थ्री स्टार की तर्ज पर बना हुआ है होटल रॉयल आर्बिट
ब्यूरो बांदा
बांदा- जनपद के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में होटल रॉयल आर्बिट का शुभारंभ आज विधायक प्रकाश द्विवेदी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस होटल की खासियत है इसमें एक साथ चार कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं 3 स्टार की तर्ज पर बना हुआ है होटल रॉयल आर्बिट इसमें 45 कमरों से ऊपर बने हुए हैं दो ओपन रूफ के साथ टॉप स्टोरी में स्विमिंग पूल का भी निर्माण किया गया है उसके साथ-साथ एक भव्य रेस्टोरेंट का भी स्थान है जिसमें बाहर से आए हुए एक्सपर्ट कारीगरों सैफो के द्वारा तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों को आपके लिए परोसा जाएगा एवं मॉकटेल की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
बांदा के लिए होटल में पार्किंग की व्यवस्था न के बराबर है लेकिन यहां पर पार्किंग की भव्य व्यवस्था है यहां वहां खड़े करने का बहुत बड़ा स्थान है और एक बड़े विवाह फंक्शन के लिए ग्राउंड ओपन खुला हुआ बहुत ही भव्य सुंदर आकर्षक मैदान है जहां से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न किए सकते हैं जो देखने में बहुत ही सुंदर अदभुत है
जिसमें आने वाले लोगों को बांदा में एक नया स्थान मिलेगा यहां पर दूर-दूर से आने वाले लोगों के लिए इस तरह की सुविधा नहीं थी जो आज इस होटल के उद्घाटन होने से आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है सभी को इसका फायदा मिलेगाl
विधायक प्रकाशद्विवेदी जी ने अपने संबोधन में बांदा के नाम पर एक बड़ी उपलब्धि कहा है बांदा अब आगे बढ़ रहा है आने वाले समय पर आपको चौराहों के चौड़ीकरण के के साथ-साथ चौड़ी सड़कों का भी फायदा मिलेगा
उक्त कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अलावा सोनू सिंह सोनू ,नगर पालिका प्रतिनिधि अंकितबासू विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ,पुष्कर द्विवेदी, हुकुमचंद गुप्ता , शक्ति सिंह ,राजोल मिश्रा, होटल के ऑनर ओमप्रकाश त्रिवेदी जी श्रीमती रानी त्रिवेदी जी नवनीत त्रिवेदी पुनीत त्रिवेदी, पत्रकार सुनील सक्सेना शिवकुमार बड़कू, प्रत्यूष त्रिवेदी सहित शहर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे पुनीत त्रिवेदी द्वारा सभी का स्वागत सम्मान आभार व्यक्त किया गया