नई दिल्ली : जेट एयरवेज (Jet Airways) के मनोनीत CEO संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। कपूर, अप्रैल, 2022 में कंपनी में CEO के रूप में शामिल हुए थे। सूत्र ने कहा कि कपूर का जेट एयरवेज में शुक्रवार को आखिरी वर्किंग डे था। हालांकि, कपूर की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और बाद में यह दिवालिया कार्रवाई में चली गई। यह एयरलाइन बीते एक साल से उड़ान भरने के लिए बेताब है।
जालान-कालरॉक ग्रुप ने जीती थी बोली
इस साल जनवरी में जेट एयरवेज ने कहा था कि संजीव कपूर कंपनी के सीईओ तब तक बने रहेंगे, जब तक एयरलाइन का स्वामित्व कर्जदाताओं के समूह को नहीं सौंप दिया जाता। जेट एयरवेज के कर्जदाताओं की समिति ने दुबई की मुरारी लाल जालान और ब्रिटेन की कालरॉक कैपिटल की पुनरुद्धार योजना को अक्टूब 2020 में मंजदूरी दी थी। जालान-कालरॉक ग्रुप जेट एयरवेज का सफल बोलीदाता रहा था। नागर विमानन मंत्रालय की सुरक्षा मंजूरी के बाद संजीव कपूर को जेट एयरवेज का सीईओ मनोनित किया गया था। हालांकि, एयरलाइन का स्वामित्व अभी तक जालान-कालरॉक कंसोर्टियम को नहीं सौंपा गया है।
जेट एयरवेज का शेयर
जेट एयरवेज का शेयर (Jet Airways Share) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट के साथ बंद हुआ। यह शेयर 0.49 फीसदी या 0.29 रुपये गिरकर 58.74 रुपये पर बंद हुआ। जेट एयरवेज के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 137.60 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 56.40 रुपये है। जेट एयरवेज का मार्केट कैप शुक्रवार को बीएसई पर 667.27 करोड़ रुपये था।