विवाह मण्डप से सीधे सरस्वती सदन पुस्तकालय जाकर आजीवन सदस्यता लेंगे नव दम्पति
-नव दम्पति की पहल से पुस्तक-संस्कृति को मिलेगा बल
तकनीकी दौर में पुस्तक-संस्कृति को महत्व देने के लिए नव दम्पति के रूप में जीएसटी इंस्पेक्टर प्रसून वाजपेयी एवं अस्मिता शुक्ल कल 13 फरवरी 2025 को विवाह लग्न मण्डप से सीधे हरदोई जनपद की प्राचीनतम साहित्यिक संस्था श्री सरस्वती सदन पुस्तकालय में पहुंचकर दोनों सदन की आजीवन सदस्यता ग्रहण करेंगे। नव दम्पति का कहना है कि सृष्टि क्रम के आंगन में जिस तरह एक स्त्री-पुरुष का दाम्पत्य पथ पर बढ़ना जरूरी है। उसी तरह सांस्कृतिक-संवर्धन के लिए हर घर में पुस्तकों का होना एवं पठन-पाठन आवश्यक है। उन्होंने पुस्तकालय को प्रेरणा केन्द्र बताया और कहा कि पुस्तकें जीवन में नित नयी चेतना के रंग भरने के साथ ही एकाकीपन को दूर करने में पति-पत्नी-परिवार और मित्र के रूप में सहायक हैं।
लाइब्रेरियन सीमा मिश्र के अनुसार प्रसून वाजपेयी ने पुस्तकों के रखरखाव के लिए अपने पितामह पूर्व प्रधानाचार्य ओंकारनाथ वाजपेयी की स्मृति में सदन पुस्तकालय को एक अलमारी भी दान करायी थी।
सामाजिक एवं उदार व्यक्तित्व प्रसून वाजपेयी जीएसटी इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त होने से पहले रक्षा विभाग में आडीटर और बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।





