10 की जगह 70 आम के पेड़ काटे:
हरदोई में अवैध पेड़ कटान का बड़ा खुलासा, एसडीएम ने जब्त किए वाहन और उपकरण
हरदोई में वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। संडीला की एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने 84 कोसीय परिक्रमा स्थल के निरीक्षण के दौरान बेनीगंज क्षेत्र के चौथे परिक्रमा पड़ाव उमरारी में बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ कटान का भंडाफोड़ किया।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मात्र 10 पेड़ों के परमिट पर 70 देशी आम के पेड़ों को काटा जा रहा था। इनमें से 50 पेड़ पहले ही काट दिए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने बेनीगंज के इंस्पेक्टर अशोक सिंह और वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन को तत्काल सूचित किया। हालांकि अधिकारियों का दावा था कि 30 आम के पेड़ों का विभागीय परमिट है, लेकिन हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटने की अनुमति देने वाले अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।
कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने मौके से लकड़ी से भरी दो टैक्टर-ट्रॉली, एक टैक्टर, एक मोटरसाइकिल, पत्ती काटने की मशीन और पेड़ काटने के अन्य उपकरण जब्त कर लिए। स्थानीय लोगों के अनुसार, बेनीगंज के एक गाजी नामक लकड़ी ठेकेदार द्वारा यह अवैध कटान किया जा रहा था, जिसने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को भी गुमराह किया।
एसडीएम ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाग मालिक और लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस कार्रवाई की परिक्रमा समिति के पदाधिकारियों और संतों ने सराहना की है, जिससे क्षेत्र के लकड़ी ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa00736175354726752637062-1024x759.jpg)