नई दिल्ली: यह बात किसी से नहीं छिपी है कि ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट में हाल के वर्षों में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिली है। इससे कई इनवेस्टर्स भ्रम की स्थिति में हैं। मगर डिफेंस सेक्टर इससे काफी हद तक अछूता रहा है। जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने से कई देश डिफेंस सेक्टर में भारी निवेश कर रहे हैं। भारत ने इस सेक्टर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भारत का एक्सपोर्ट 16,000 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 2016-17 के मुकाबले इसमें 10 गुना तेजी आई है। इस कारण डिफेंस सेक्टर के ज्यादातर शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने इनवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें एक शेयर ने सबका ध्यान खींचा है। यह है भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited)। बुधवार को यह तीन फीसदी तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले तीन साल में इस शेयर ने करीब 371% रिटर्न दिया है।