नई दिल्ली: एयरलाइंस कंपनी गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airlines) दिवालिया होने के कगार पर है । विमान कंपनी ने 3 से 5 मई 2023 तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। गो फर्स्ट के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट के यात्री बेहाल दिखे। वहीं मौके का सही फायदा उठाते हुए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बड़ा फैसला किया है। स्पाइसजेट (SpiceJet) ने अपने 25 विमानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। स्पाइस जेट ने गो फर्स्ट की विमान सेवा बाधित होने की खबरों के बीच ये बड़ा फैसला किया है। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 25 ग्राउंडेड विमानों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। स्पाइसजेट के ये विमान आउट ऑफ सर्विस प्लेन्स हैं। विमानों के रिवाइवल यानी पुनरुद्धार का खर्च सरकार के आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) से लेने की तैयारी हो रही है। यानी सरकार की मदद से स्पाइसजेट अपनी खड़े विमानों को फिर से आसमान में उड़ाने की तैयारी कर रहा है।
स्पाइसजेट एयरलाइन ने अपने निष्क्रिय बेड़े को फिर से शुरू करने की योजना बना ली है। इसके लिए उसने पहले से ही लगभग ₹400 करोड़ सिक्योर कर लिए गए हैं। इन बंद पड़े विमानों को फिर से शुरू करने से एयरलाइन के राजस्व को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ये सही मौका भी है, क्योंकि गो फर्स्ट ने अपने परिचालन को फिलहाल बंद कर दिया है। विमान सेवा बाधित होने से यात्रियों के पास विक्लप के तौर पर दूसरी फ्लाइट्स में टिकटों की उपलब्धता की दिक्कतें आएगी। ऐसे में स्पाइसजेट के ये फ्लाइट एक अच्छा विक्लप बन सकेंगे। एयरलाइंस की कमाई में तेजी आएगी। गर्मी की छुट्टियां आ रही है, फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में स्पाइसजेट को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
स्पाइसजेट के एमडी अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि हम अपने ग्राउंडेड फ्लाइट्स को जल्द ही उड़ान भरने के लिए वापस ले आने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। हम हर कदम सोच-समझ कर उठा रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन को मिलने वाले अधिकांश ईसीएलजीएस फंडिंग का इस्तेमाल उसी मद मे ंहोगा। ऐसा होने से हम आने वाले पीक ट्रैवल सीजन को भुनाने और बनाने में इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
Post Views: 46