टूर्नामेंट आयोजन में रोलर खराब होने से पिच की बिगड़ रही सूरत
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन सचिव ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। कहते हैं कि जब मुद्दई सुस्त हो तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। ऐसा ही हाल कुछ इन दिनों जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में देखने को मिल रहा है। यहां एक से नौ दिसम्बर तक आईपीएल की तर्ज पर अण्डर 16 खिलाडिय़ों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व.पं.महेश तिवारी की स्मृति में किया जा रहा है। लेकिन पिच को प्रतिदिन ठीक अवस्था में लाने के लिए चलाये जाने वाला रोलर खराब पड़ा हुआ है। बार-बार सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी रोलर सही नहीं कराया जा रहा है, जिससे खिलाडिय़ों को खेलने में तो परेशानियां हो ही रहीं हैं, साथ में अब खिलाडिय़ों के घायल होने की संभावनाएं भी बढ़ गयी हैं। इस सम्बन्ध में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन के सचिव मु.नसीम ने वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में क्रिकेट आयोजन को लेकर रोलर शीघ्र ठीक कराने की मांग उठायी गयी है। डीएम को भेजे पत्र में खिलाडिय़ों की ओर से डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशियेशन के सचिव मु.नसीम ने अवगत कराया कि जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में स्व.पं.महेश तिवारी की स्मृति में अण्डर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एक से नौ दिसम्बर तक किया जा रहा है। बताया कि टूर्नामेंट आयोजन को लेकर स्टेडियम के अधिकारियों ने नियमानुसार फीस भी जमा करा ली गयी है। बावजूद इसके टूर्नामेंट शुरू होने से लेकर अब तक पिच को ठीक करने के लिए उपयोग में लाये जाने वाला रोलर खराब पड़ा हुआ है। रोलर ठीक कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अब तक रोलर ठीक नहीं कराया गया है, जिससे क्रिकेट की पिच भी खराब होती जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तो पिच की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे खिलाडिय़ों के चोटिल होने की संभावनाएं भी काफी बढ़ गयीं हैं और टूर्नामेंट आयोजन का होते रहना संभव नहीं हो पा रहा है। सचिव मो.नसीम ने जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये रोलर को तत्काल ठीक कराये जाने की मांग उठायी है। पत्र पर सचिव मो.नसीम, वरिष्ठ खिलाड़ी पवन परमार, अजय राजा, रामेश्वर सेन, विभांशु तिवारी, पुष्पेन्द्र सिंह, रामप्रताप सिंह, सिद्धार्थ जैन आदि के हस्ताक्षर अंकित बताये गये हैं।




