संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश में ललित कलाओं के क्षेत्र में राज्य रूपंकर कला पुरस्कार घोषित कर दिये हैं। राज्य रूपंकर कला पुरस्कार में 10 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। खजुराहो नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 20 फरवरी 2023 को खजुराहो में पुरस्कार के लिये घोषित कलाकारों को 51 हजार रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुरस्कृत और चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी 20 से 26 फरवरी 2023 तक खजुराहो नृत्य समारोह स्थल में लगेगी।
राज्य रूपंकर कला पुरस्कार
राज्य रूपंकर कला पुरस्कारों में वर्ष 2022-23 के लिए देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार जबलपुर के श्री अमित कुमार सिन्हा को कलाकृति द शाइनिंग मेकर के लिए, मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार भोपाल की सुश्री समीक्षा राठौर को शीर्षक वीहिन के लिए, सैयद हैदर रज़ा पुरस्कार भोपाल के श्री पॉपिल मन्ना को डेप्थ ऑफ फेयरनेसन के लिए, दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर पुरस्कार धार के श्री प्रेम कुमार सिंह को अनटाईटल-1 के लिए, जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार भोपाल के श्री मान सिंह व्याम को जिंदगी एक सफर के लिए, विष्णु चिंचालकर पुरस्कार इंदौर के श्री उपेंद्र उपाध्याय को सेमल की बहार के लिए, नारायण श्रीधर बेंद्रे पुरस्कार ग्वालियर के श्री ओमप्रकाश माहौर को रंगों का बचपन के लिए, रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार भोपाल के श्री गिरीश बा. उरकुड़े को अनटाईटल-2 के लिए, राममनोहर सिन्हा पुरस्कार भोपाल की सुश्री शिवानी दुबे को हिस्टोरिसिटी-6 के लिए और लक्ष्मीशंकर राजपूत पुरस्कार जबलपुर की सुश्री अंजलि राउत को प्रिंटेड क्वीन-1 के लिए प्रदान किया जाएगा।