सिवनी में महा शिवरात्रि बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाई जाएगी, जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। देवों के देव भगवान शंकर और माता पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह हर साल की तरह इस साल भी मठ मंदिर समिति, राम मंदिर, मठ मदिर ट्रस्ट व महाकाल समिति की देखरेख में आयोजित होगा।
7 बजे निकाली जाएगी भोलेनाथ की बारात
आगामी 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रात 8 बजे आवश्यक बैठक मठ मंदिर प्रागण में सम्पन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाकाल की बारात शाम 7 बजे मठ मंदिर प्रागण से आरंभ होगी। जो एलआईबी चौक, दुर्गाचौक से गिरजाकुंड होते हुए बारात नगर पालिका चौक से शंकर मढिय़ा, महावीर मढिय़ा से गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक से दोबारा मठ मंदिर प्रागण में पहुंचेगी।
शंकर जी और पार्वती जी का होगा प्रतीकात्मक विवाह
जहां रात्रि 9 बजे माता पार्वती एवं भगवान भोलेनाथ का प्रतीकात्मक विवाह प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। आयोजन में वर पक्ष मठ मंदिर समिति होगी। वहीं वधु पक्ष की ओर से गणेश मंदिर छिंदवाड़ा चौक समिति बारातियों का स्वागत करेंगी। इस वर्ष माता पार्वती का प्रतीकात्मक कन्यादान रविन्द्र अग्रवाल और लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति ने बैठक में अंतिम निर्णय लिया।
सुहागलो का होगा आयोजन
लगातार कई वर्षों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सुहागलों का आयोजन भी समिति करती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में ही भगवान भोलेनाथ के विवाह के लिए विशेष तैयारियां आरंभ कर दी गई है। जहां मंदिर की साफ-सफाई व सज्जा का कार्य आरंभ हो चुका है।
ये रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमोद मेहरा, प्रदीप बैस, निखलेन्द्र नाथ गट्टू, राजा बघेल, दीपक नगपुरे, नरेन्द्र टांक, विपिन शर्मा, शिवेश नामदेव, अखिलेश खेडि़कर, अखिलेश दुबे, घूडऩ जंघेला, दिनेश कश्यप, सदन कश्यप, राकेश तेकाम, अभिलाष कश्यप, संजय नामदेव, आशीष नगपुरे, ओम उपाध्याय, शिव सेंगर, रोशन कश्यप, मोनू ठाकुर, शुभम सनोडिया, अमित कश्यप, सत्यम ठाकुर, विक्रांत दुबे सहित भोलेनाथ के अन्य भक्त व नगर के जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।