रायपुर। इजरायल और हमास के आतंकियों के बीच जंग जारी है। भारती ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है। वहीं, देश में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन के समर्थन में बयान दिया है।
वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और सम्मान के जीवन के लिए इजरायली लोगों के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित की जाए। वहीं, कांग्रेस ने ये भी कहा कि वार्ता की प्रक्रिया के माध्यम से फलस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं पूरी की जानी चाहिए। हालांकि, कांग्रेस ने खुलकर न तो इजरायल का समर्थन किया और न ही फलस्तीन का।
इजरायल हमास युद्ध को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बुधवार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी वोट बैंक की राजनीति की वजह से सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में इजराइल पर आतंकी हमले की उचित निंदा करने में विफल रही।
आज की सभ्य दुनिया में आतंकवाद को एक इंच भी जगह नहीं: भाजपा नेता
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती में कथित घोटाले को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि आज की सभ्य दुनिया में आतंकवाद को एक इंच भी जगह नहीं देनी चाहिए।
भाजपा नेता ने दावा किया,”दुखद बात यह है कि ऐसी स्थिति में जब पूरी दुनिया हमास के आतंकी हमले की निंदा करने में एकजुट है, सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में कांग्रेस पार्टी अपनी वोट बैंक की राजनीति के कारण इसकी उचित निंदा करने में विफल रही।”
कांग्रेस सरकार के कुशासन से युवा सबसे अधिक प्रभावित: तेजस्वी सूर्या
सूर्या ने कहा कि भाजयुमो युवाओं को न्याय दिलाने के लिए लड़ेगा क्योंकि वे कांग्रेस सरकार के कुशासन से सबसे अधिक प्रभावित हैं और राज्य में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ में युवाओं के हित से संबंधित मुद्दों को उठाता रहा है। हमने लगातार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती में कथित घोटाले के मुद्दे को उठाया। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि युवा मोर्चा द्वारा उठाए गए कथित पीएससी घोटाले के मुद्दे के नतीजे आए और अदालत (छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय) ने स्थगन आदेश दिया है।
सूर्या ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यशाला के दौरान कहा,”आगामी चुनावों में युवा मोर्चा की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और इसके कार्यकर्ता मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदाताओं से कैसे जुड़ेंगे।