सिनेमा,संचालकों की मनमानी
जनता परेशान
बुरहानपुर जिले सहित मध्यप्रदेश में छावा फ़िल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, इसे देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इस फ़िल्म की टैक्स फ्री कर दिया है बावजूद बुरहानपुर जिले के सिनेमा घर संचालकों द्वारा अपनी मनमानी करते हुए ग्राहकों से पूरा टिकट वसूला जा रहा है, सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है, जबकिं जनता ने भी इसका विरोध किया और कहा कि टैक्स फ्री है तो इसका लाभ मिलना चाहिए किन्तु नही दिया जा रहा है।
बुरहानपुर जिले में सिनेमा घर संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है मध्यप्रदेश की मोहन सरकार द्वारा छावा फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, इसके बावजूद सिनेमा घर संचालक मनमानी करते हुए आदेश के बाद भी ग्राहकों से पूरा पैसा वसूल रहे है, जब हमारी टीम सिनेमा घरों पर पहुची तो पाया कि मुख्यमंत्री के आदेशों की अव्हेलना की जा रही है ग्राहकों से फ़िल्म के पूरे पैसे वसूले जा रहे है, जब ग्राहकों से चर्चा को गई तो उन्होंने कहा कि जब हम पता चला कि मध्यप्रदेश में छावा फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो महाराष्ट्र से लेकर अन्य राज्यो से लोग फ़िल्म देखने आ रहे है किंतु यंहा आकर देखा तो सिनेमा घर वाले पूरा टिकट ले रहे है, इसकी शिकायत जिला प्रशासन से चैनल के माध्यम से की गई ताकि जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार तक आम जनता की आवाज पहुच सके और जो सरकार ने छावा फ़िल्म को टैक्स फ्री किया है उसे सिनेमा घर वाले अमल कर लोगो को इसका लाभ दे, वही आदेश के बाद भी अधिकतर सिनेमा घर संचालकों ने जो अवैध वसूली की है उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना भी वसूला जाए।
राकेश तिवारी, दर्शक
विजय लिहांकर, दर्शक।
अमोल लहासे, दर्शक।
वही जब इस सम्बंध में सिनेमा घर के मैनेजर से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आदेश की कॉपी आज ही मिली है इस पर चर्चा कर लागू किया जाएगा भगवान खराटे, मैनेजर स्टार सिनेमा।





