वर्षों से पडी क्षतिग्रस्त पुलिया आज फिर तेज रफ्तार कंटेनर के पलटने का बनी कारण ,चालक व खलासी घायल।
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर पुलिया के बगल में खाई में जा पलटा। चालक एवं खलासी दोनों घायल। निजी अस्पताल में कराया गया इलाज। घटना रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 11: बजे के आसपास की है जब कबरई (मध्यप्रदेश) से गिट्टी लाद कर कंटेनर सुल्तानपुर के लिए जा रहा था। तभी बछरावां मौरावा मार्ग पर स्थित खालेगांव मजरे शेखपुर समोधा के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। कंटेनर में मौजूद चालक व खलासी दोनों घायल हो गए जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है। कंटेनर चालक संदीप पुत्र रामगोपाल निवासी कानपुर ने बताया कि वह कंटेनर में गिट्टी को कबरई से लोड कर सुल्तानपुर के लिए जा रहा था। पुलिया सकरी व क्षतिग्रस्त होने के चलते आगे से आ रहे दूसरे ट्रक को पास देने के चलते दुर्घटना का शिकार हो गए। इस मार्ग पर यह पुलिया करीब एक वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसमें अब तक कई मौते एवं दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते इस पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया। और आज फिर एक कंटेनर दुर्घटना का शिकार हो गया।





