



*शाहाबाद पुलिस की ईमानदारी और तत्परता:*
कैब में छूटे 60 हजार और सोने के गहने लौटाए, महिला ने जताया आभार
शाहाबाद पुलिस ने एक बार फिर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। मोहल्ला अल्लाहपुर सैदीखेल निवासी अर्चना और उनके पति विपिन कुमार 16 फरवरी को शाहजहांपुर से शाहाबाद की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनका हैंडबैग ईको कार में छूट गया, जिसमें 60,000 रुपए नकद के अलावा सोने का एक झुमका और एक हार था।
जैसे ही अर्चना को बैग के गुम होने का पता चला, उन्होंने कोतवाली शाहाबाद में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक संजय कुमार चौबे के नेतृत्व में एक टीम बनाई। जांच में पता चला कि ईको कार शाहजहांपुर के थाना आरसी मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी निवासी तस्लीम की थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी की तलाशी ली और पिछली सीट से हैंडबैग बरामद किया। बैग में रखा सारा सामान सुरक्षित था। पुलिस ने पीड़ित दंपति को थाने बुलाकर उनका सामान सौंप दिया। अपना खोया हुआ सामान वापस पाकर अर्चना की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। दंपति ने पुलिस की ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।

