।। सत्य एवं न्याय पथ मानव को महान बनाते हैं।असत्य एवं अन्याय पथ नर्कगामी श्मसान सजाते हैं ।।
प्रयागराज। सत्य एवं न्याय पथ मानव के जीवन का वह मार्ग है जिसमें संसार के सभी मार्ग इसमें शरणागत हो जाते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने एल०पी० सिंह इण्टर कालेज अकोढ़ा कौंधियारा प्रयागराज के प्रबंधक बलवन्त सिंह के सुपुत्र आर्यन सिंह से अकोढ़ा बाजार के एक कम्प्यूटर शॉप में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री का पिछला जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है और इनके पढ़ाये छात्र एवं छात्राएं आज जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बन देश की सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।जिला मंत्री आज भी शिक्षा जगत को सर्वोपरि स्थान प्रदान करते हैं। यह शिक्षा की ही देन है जिससे देश को सुचार रुप से चलाने हेतु जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी प्राप्त होते हैं अन्यथा देश का एक सेकेण्ड चल पाना भी सम्भव नही है।जिला मंत्री एवं श्री सिंह के बीच बहुत ही अभिन्नवत मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध है और दोनों ही सम्भ्रान्त जन शिक्षा जगत से जुड़े होने के कारण एक-दूसरे को बहुत ही महत्व देते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्ची शिक्षा हमें सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है और वास्तव में सत्य एवं न्याय के पथ पर चलना ही मनुष्य का असली जीवन है।जिला मंत्री आगे कहा कि सत्य एवं न्याय पथ मानव के जीवन का वह मार्ग है जिसमें संसार के सभी मार्ग इसमें शरणागत हो जाते हैं।मानव का तन हम मनुष्य को इसीलिए प्राप्त हुआ कि हम सत्य एवं न्याय के आविर्भाव का अच्छी तरह समझ एवं जान सके और इन दिव्य गुणों को अपनी अन्तर्रात्मा में समाहित कर सके और इस संसार के भव-बन्धन से मुक्त हो देवत्व को प्राप्त कर सके।जिला मंत्री इस व्यक्तव्य पर एक कवित्य स्फुटित करते है कि सत्य एवं न्याय पथ मानव को महान बनाते है,असत्य एवं अन्याय पथ नर्कगामी श्मसान सजाते हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने कितनी सहजता एवं सरल भाषा में शिक्षा एवं मानव जीवन के वास्तविक स्वरुप का वर्णन किया है।वास्तव में इसी प्रकार के जीवन को जीने से मनुष्य अपने जीवन को महान बना सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री का एक-एक शब्द साक्षात देवत्व की वाणी है और जिला मंत्री के जिह्वा पर निरन्तर माँ सरस्वती का वाश रहता है।जिला मंत्री द्वारा सदैव ही मानव कल्याणकारी उपदेशित व्याख्यान का वर्णन किया जाता है और इन्हीं मार्गों का अनुशरण करके ही मनुष्य भव-बन्धन से मुक्ति पा सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद नवनीत मिश्रा एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।