आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास कराते हुए, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशः-
जिला ब्यूरो चीफ
आज दिनांकः- 05.10.2024 को पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में अगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने व प्रतिकूल परिस्थितियों के दृष्टिगत अधि0/कर्म0 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर वैपन हैंडलिंग व बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के उपरान्त डायल-112 पीआरवी वाहनों व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व वाहनों में मौजूद किट से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए निरीक्षण किया गया एवं दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ब्यूरो चीफ महोबा
इसी क्रम में पुलिस लाइन मेस/भोजनालय का भ्रमण कर पुलिस जवानों को प्रदान किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया साथ ही पुलिस बैरक, स्नानागार, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को पुलिस लाइन परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर दीपक दूबे, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, वाचक सन्तोष दुबे, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह गौर सहित समस्त थानों के प्रभारी एवं सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।