वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज यानी 19 दिसंबर को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की. आज प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सटेंज का निफ्टी (Nifty) दोनों बढ़त के साथ खुले. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 68 अंकों की तेजी के साथ 61405 के लेवल पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty) 19 अंकों की तेजी के साथ 18288 पर कारोबार को शुरुआत की है.
आज निफ्टी के शेयरों में इंफोसिस, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट देखी जा रही है. जबकि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया और नेस्ले इंडिया बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 16 दिसंबर को शेयर बजार (Stock Market) नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 461.22 अंको यानी 0.75 प्रतिशत की तेज गिरावट के साथ 61,337.81 पर और एनएसई निफ्टी (Nifty) 145.90 अंकों यानी 0.79 प्रतिशत टूटकर 18,269.00 पर कारोबार का अंत किया था.
बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. जिसमें बाजार की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (M-Cap) में सामूहिक रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये का गिरावट देख गई. पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इसके अलावा बाकी सभी 9 कंपनिया नुकसान में रहीं.