जैसे दोगे वैसे लेंगे, बुन्देलखण्ड तो लेंगे लेंगे
ललितपुर। बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के द्वारा अलग बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण को लेकर बुन्देलखण्ड वासियों में अलख जगाने के लिए निकाली जा रही गांव- गांव, पांव- पांव यात्रा को ग्रामीणों ने हाथों- हाथ लिया।
बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा द्वारा बुन्देलखण्ड प्रांत बनवाने के लिए विजय दशमी के दिन जिला मुख्यालय ललितपुर के तुवन मंदिर से प्रारंभ की गांव गांव पांव पांव यात्रा ने ग्राम धमना, बछरावनी और बार होते हुए बुधवार को ग्राम खैरा डांग, खैरा, भुचेरा, एवनी, पूराकला, हिंगौरा, हसार, सुनौरी, खांदी होते हुए तालबेहट में विश्राम दिया। गुरुवार को तालबेहट नगर में भ्रमण का भ्रमण होगा। यात्रा का ग्रामीणों ने गांव गांव स्वागत करते हुए यात्रा को हाथों हाथ लिया। ग्राम प्रधानों ने बुन्देलखण्ड प्रांत बनाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित अपना समर्थन पत्र दिया। वक्ताओं ने बुन्देलखण्ड प्रांत की मांग को जन आंदोलन बनाने के लिए मेल मिलाप दौरान जय बुन्देलखण्ड बोलने और शोसल मीडिया पर जय बुन्देलखण्ड लिखने का आग्रह किया और कहा कि बुन्देलखण्ड के समुचित विकास के लिए बुन्देलखण्ड प्रांत का होना अति आवश्यक है। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण के साथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजा बुन्देला सहित अशोक राठौर, कुवंर सत्येंद्र पाल सिंह, डा. आश्रय सिंह, के. पी. सिंह, विजय सोनी, शिवम चौहान सोनू, मनोज त्रिपाठी घंटी महाराज, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, प्रताप बुन्देला, राजा प्रताप, राजेन्द्र शर्मा, गौरव शुक्ला, विनोद मिश्रा, उपेन्द्र बुन्देला, देवेंद्र कुमार, मो. नईम मंसूरी, सत्यम राठौर, श्याम सिंह, मुन्ना राजा, बबलू राजा, जितेंद्र सोलंकी, राम प्रसाद, दुर्गा प्रसाद भैया जी महेवा यू टूवर, तेजवान सिंह शामिल रहे।