1…लाख प्रयास के बाद भी कछुआ चाल से चल रहा सहकारिता विभाग
2…गोदाम में लटक रहे ताले से अन्नदाताओं में रोष
मछली शहर (जौनपुर)…..स्थानीय क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति चकदुबान पर पिछले 6 महीने से ताला लटक रहा है,जिससे यहा के किसानों को खाद – बीज को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।किसान निजी दुकानों पर ऊंचे दामों पर खाद बीज लेने को मजबूर है।सहकारिता विभाग की लापरवाही के चलते स्थानीय अन्नदाताओं में काफी रोष है।
बताते चले कि क्षेत्र के गोहका गांव में स्थित साधन सहकारी समिति चकदुबान में पिछले 6 महीने से ताला लटक रहा है।अप्रैल माह में यहा कार्यरत सचिव राजेंद्र प्रसाद तिवारी के कार्यमुक्त होने के बाद दुर्गा प्रसाद दुबे को चार्ज दिया गया।सचिव की कमी के चलते दुर्गा प्रसाद दुबे जो कई अन्य समिति के सचिव होने के बाद भी उन्हें उक्त समिति के सचिव का कार्यभार दे दिया गया।जिसके बावजूद 6 महीने बाद भी संबंधित गोदाम में खाद बीज उपलब्ध नहीं है।जिससे यहा के किसानों में काफी आक्रोश है।समिति के सभापति(सरपंच) इंद्रेश तिवारी ने बताया कि इस संबंध में जिले के अधिकारियों को सूचित कराया गया है,बावजूद इसके यहां की समिति पर किसी भी अधिकारी का ध्यान इस तरफ नही हो रहा है।श्री तिवारी ने बताया कि इस समिति में सदस्यों की संख्या काफी कम थी।पिछले साल सरकार द्वारा संचालित सदस्यता अभियान में काफी मेहनत करके यहा की समिति में 500 से अधिक सदस्यों को जोड़ने का काम किया गया।इतने प्रयासों के बाद भी सहकारिता विभाग की इस उदासीनता से स्थानीय किसान काफी परेशान है।