नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों (Stock EXchanges) में पांच दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया। कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक, एनर्जी तथा फाइनेंशियल शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 78 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Power) के साथ-साथ इन्फोसिस (Infosys), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy’s Laboratories), वोल्टास (Voltas), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises), ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर निवेशकों की झोली भर सकते हैं।
किन शेयरों में रहेगा उतार-चढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), डीएलएफ (DLF), टाइटन (Titan), इंडियन होटल्स (Indian Hotels) और डाबर इंडिया (Dabur India) के शेयरों में शुक्रवार को तेजी आ सकती है। दूसरी ओर जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), जेबीएम ऑटो (JBM Auto), फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables), आइनॉक्स विंड (Inox Wind) और केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction) के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक, ऊर्जा तथा वित्तीय शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 78 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, स्विट्जरलैंड की फाइनेंशियल कंपनी क्रेडिट सुइस को लेकर चिंता तथा अमेरिका में दो बैंकों के विफल होने से वैश्विक बैंकिंग प्रणाली को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। सेंसेक्स 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 17 लाभ में रहे। इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,985.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 लाभ में रहे।