सर्दियों की शुरुआत के साथ ही आगरा में पर्यटन कारोबार तेजी पकड़ने लगा है. हाल ये है कि अभी से स्टार हेटल्स में रूम खाली नहीं है. पर्यटन सीजन को लेकर जबर्दस्त बुकिंग चल रही है. आगरा में अप्रैल से सितंबर तक गर्मी और उमस का मौसम रहता है, ऐसे में विदेशी के साथ ही भारतीय पर्यटक भी अक्टूबर से मार्च तक आगरा घूमने के लिए प्लान बनाते हैं. पिछले कुछ सालों से टूरिज्म इंडस्ट्री पर पर्यटकों की संख्या कम होने से असर पड़ा था. मगर, इस बार अभी से दिसंबर तक के लिए स्टार होटलों में रूम बुक कर लिए गए हैं
75 फीसदी अधिक बुकिंग, नो रूम
कई स्टार होटलों में पिछले साल की तुलना में इस साल दिसंबर तक 75 फीसदी रूम की अधिक बुकिंग हुई है. दिसंबर में देश भर के सर्जन की भी एक कांफ्रेंस होने जा रही है, यह पांच दिन चलेगी और बड़ी संख्या में देश भर से सर्जन आएंगे. इसके चलते होटलों के कमरे बुक करा दिए गए हैं. आगरा के बड़े होटल ओबराय अमर विलास, आईटीसी मुगल, होटल जेपी पैलेस से लेकर क्लार्क शिराज, ट्राइडेंट सहित अन्य होटलों में पर्यटन सीजन के लिए अच्छी बुकिंग हुई है.
पर्यटन सीजन को भुनाने में जुटे कारोबारी
आगरा के पर्यटन कारोबारी इस सीजन को भुनाने में जुट गए हैं. नए साल की तैयारियां भी अभी से शुरू हो गई हैं. स्टार होटलों के साथ शहर के रूफटॉप रेस्टोरेंट्स में अभी से बैंड आदि की बुकिंग कर ली गई हैं. दिसंबर माह को पूरी तरह से आगरा के पर्यटन का माना जाता है. देश विदेश के कपल्स यहां घूमने के लिए आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियेां में इसको लेकर उत्साह है