मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं खुद बीमार हैं। रतलाम जिले में स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के लिए ANM ने 600 रुपए की मांग की। दंपती से बोली- सभी रुपए लेते हैं, पहली बार डिलीवरी है क्या…?मामला बेड़दा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
मरीज के परिजन से कह रही है कि 600 रुपए लगेंगे। परिजन चौंककर कहते हैं कि 4 बच्चे हो गए हैं सैलाना, सरवन में पैसे नहीं लिए थे। मरीज के परिजन 500-500 की दो नोट देते हुए भी दिख रहे हैं। मामले में अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र बेड़दा में आउटसोर्सिंग कर्मचारी नीतू खोड़े को हटा दिया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा, शिक्षा विभाग में प्राइवेट सोर्स पर भर्तियां हुई थीं, ANM इसी से भर्ती हुई थी। उसे हटा दिया गया है।
महिला के पति ने किया स्टिंग
जम्बुढ़िया
गांव की लक्ष्मी पत्नी राजू का प्रसव सैलाना के बेड़दा स्वास्थ्य केंद्र
में हुआ है। अस्पताल कर्मियों और ANM ने रुपयों की मांग की तो महिला के पति
ने मोबाइल से स्टिंग ऑपरेशन कर लिया। ANM ने राजू से उसकी पत्नी के प्रसव
के बदले 600 रुपए की मांग की थी। राजू के सवाल करने पर ANM भड़क गई। कहने
लगी कि तुम्हें पता नहीं कितने रुपए लगते हैं। महिला के पति ने यह VIDEO
बाद में स्थानीय नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों को भेज दिया।
रतलाम जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन बिगड़ी
शनिवार को रतलाम जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी परेशान होना पड़ा। दरअसल, अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब हो गई। ऐसे में मरीजों को एक्स-रे के लिए भी दूसरे इंतजाम करने पड़े। अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब होने का सीधा फायदा आसपास के सेंटर को मिला। इधर, यह पहला मौका नहीं है, जब एक्स-रे मशीन खराब हो गई, इससे पहले भी कई बार मशीन खराब हो चुकी है। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन भी लगना है, इसका प्रोजेक्ट कागजों में ही चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया मशीन को सुधरवाया जाएगा। नई मशीन स्वीकृत हो गई है, लेकिन आगे से नहीं मिली।