भिण्ड 23 सितम्बर 2024/
श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब इंदौर के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिग ओपन टूर्नामेंट में अंडर 17 यूथ और जूनियर दोनों में ही तृप्ति राजावत ने अच्छा प्रदर्शन कर भिंड जिले का नाम रोशन किया जिसमें तृप्ति राजावत के द्वारा सिल्वर मेडल जीत गया छोटी सी उम्र में तृप्ति राजावत ने भिंड जिले को वेटलिफ्टिग में नई पहचान दिलाई है भिंड जिले से कई होनहार खिलाडी निकल रहे हैं और भिंड जिले का काफी अच्छा नाम रोशन कर रहे हैं।
तृप्ति राजावत की शुरुआत खेल एवं युवा कल्याण विभाग की शासकीय जिम से हुई जिसकी शुरुआत बादशाह सिंह गुर्जर के द्वारा उनको वेटलिफ्टिग की ट्रिक बताई गई और काफी अच्छी प्रैक्टिस कराई गई |
तृप्ति राजावत का कहना है कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मम्मी गायत्री देवी का बहुत बड़ा योगदान है एवं उनके पापा रमाशंकर राजावत ने भी उन्हें काफी मदद की जिससे वह आज इस मुकाम पर पहुंच सकी तृप्ति राजावत का कहना है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से ही हम आज मेडल प्राप्त कर पाए हैं जिसमें कार्यालय प्रभारी श्री रामबाबू कुशवाहा एवं जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज के द्वारा मुझे उत्साहित किया गया कि आप वेटलिफ्टिग में बहुत अच्छा कर सकते हैं तभी से मैं वेटलिफ्टिग की प्रैक्टिस करना चालू कर दी और आज जो मुझे मेडल मिला है उन सब के पीछे खेल विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ अशित यादव आदि सभी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी दिलाई है।