पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार के दिलमनपुर,हिसामपुर,पूरे गुरुदत्तपुर,खरौली तिराहा,अड्डा,अरखा,जब्बारीपुर, कल्याणी,कंधरपुर,पूरे पहाड़ी,गंगा
बिशुनपुर,महमदपुर,चंदाऊ आदि गांवो में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया एवं पौधरोपण किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि
राहुल गांधी जी देश की एकता व अखंडता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं,हम सबको साथ आकर राहुल गांधी जी का साथ देना चाहिए।मोदी सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है,देश की जनता
महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है।देश का हर तबका परेशान है।2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनते ही देश का चौमुखी विकास होगा।आज रायबरेली में एनटीपीसी,रेल कोच,आईटीआई,एम्स जैसे बड़े संस्थान गांधी परिवार की देन है।रायबरेली में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है,सोनिया गांधी जी की देन है।ऊंचाहार की जनता छुट्टा जानवरों से परेशान है,बिजली के लिए जनता तरस रही है,बिजली का बिल 3 से 4 गुना बढ़कर आ रहा है,इसको देखने वाला
कोई नहीं है।ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है,मै हमेशा यहां की जनता के साथ खड़ा रहूंगा।श्री सिंह ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर कहा कि हम सबको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और
उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए।यही पौधे आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छी और स्वच्छ ऑक्सीजन देंगे।इसके बाद श्री सिंह ने कमलेश शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री विजयलक्ष्मी की तालाब में डूब कर दुखत मृत्यु होने की सूचना पर पीड़ित के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और किसकी लापरवाही से तालाब से मानक से ज्यादा मिट्टी निकाली गई जिसके
कारण यह दुर्घटना हुई इसके लिए श्री सिंह ने उप जिलाधिकारी ऊंचाहार को उचित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कहा।इस अवसर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक,वरिष्ठ नेता
शिब कुमार पांडे,कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह,विमलेश बाजपेई,गोलू अग्रहरी,राकेश यादव,पप्पू मिश्रा,मेवालाल प्रजापति,डॉक्टर संदीप लोधी,सदाशिव लोधी,आशीष पांडेय,विनोद
मौर्या,अंबिका मौर्य,विनोद उपाध्याय,सुरेश पासी,राममिलन वर्मा,रामखेलावन निषाद,हरकेश निषाद,राजकुमार गौतम,भाई लाल सरोज ,उदय राज सरोज,शालिनी यादव,निशा सरोज,राजेश निषाद,आशीष मौर्य,कामतानाथ,मोतीलाल
लोधी,पप्पू मंसूरी,अनुज मौर्य,बाबा पटेल आदि सैकडो लोग उपस्थित थे।