एक कार्य पांच मस्टर रोल 45 लेवर उसमें महिलाओं की संख्या अधिक फिर भी महिलाएं मस्टर रोल के फोटो से गायब क्या एपीओ महोली देंगे जवाब
चर्चा आज की
महोली/सीतापुर
विकासखंड महोली की ग्राम पंचायत उरदौली दिनांक 6-3-2025 में मनरेगा में खंड विकास अधिकारी महोली वा एपीओ महोली की सरपरस्ती में लगातार भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच रहा है ग्राम पंचायत उरदौली
में एक कार्य पर पांच मस्टर रोल 45 लेबर लगाए गए थे लेकिन जो मस्टर रोल भरे गए उनमे महिलाओं के नाम है फोटो में महिलाएं आधारित हैं आखिर साहब कहां चली गई आप क्या देखते हैं क्या इसी तरह कमीशन बाजी के खेल में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी सरकार की मंशा को फेल करने पर आमादा है अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर कितनी सख्त कार्यवाही की जाती है या भ्रष्टाचारियों को अभयदान दिया जाता है पूरे जिले सीतापुर में बना चर्चा का विषय
इस प्रकरण में जब एपीओ महोली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी




