नई दिल्ली: अमेरिकी सूचकांक में गिरावट के डर से नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स रातोंरात सबसे अधिक प्रभावित हुआ। फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती में देरी के कारण अमरिकी बाजार में गिरावट का डर बना हुआ है। अधिकांश एशियाई सूचकांकों ने वॉल स्ट्रीट मंदी को धता बताते हुए ऊपर की ओर रुख किया। मजबूती के साथ शुरूआत के बाद भारतीय बेंचमार्क सूचकांक में गिरावट देखने को मिली। मेटल और उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। कई सेशन में ग्रावट क बाद बीएसई यूटिलिटीज और बीएसई पावर सेक्टर टॉप गेनर रहे है।
सुबह 10:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 0.05% टूटकर 60,473 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.06% की गिरावट के साथ 17,754 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे है। वहीं टाटा स्टील, आईटीसी लिमिटेड और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज बाजार खींचने वाले थे।
मुख्य सूचकांकों को पछाड़ते हुए बॉर्डर इंडीकेट में मामूली रूप से तेजी देखने को मिली। बीएसई पर 1,601 शेयरों में तेजी और 1,270 शेयरों में गिरावट के साथ, अग्रिम-गिरावट अनुपात एडवांस के फेवर में रहा है। BSE के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर की बात करें तो त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर वॉल्यूम में उछाल देखने को मिला है। आज इसके शेयर में 11% से अधिक चढ़ गए। राधे डेवलपर्स (इंडिया) और यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई।
Post Views: 50